भोपाल। राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है वही अब राहुल गांधी के संसद सदस्यता बहाल होने पर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। राहुल गांधी के मामले में जिस तरह से संसद की सदस्यता समाप्त की गई थी वह सवालों के घेरे में थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की वापसी हुई है सत्य की जीत हुई है। वही सज्जन सिंह वर्मा ने दिल्ली में मध्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं की बैठक पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में जो बीजेपी की बैठक हुई है उसमें कांग्रेस के बूथों पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं के खरीदने की बात हुई है। क्योंकि बीजेपी अब किसी भी राज्य में चुनाव जीत नहीं पा रही है। सिर्फ बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन और पैसे के दम पर डरा धमका व खरीद रही है ।
No comments:
Post a Comment