इंदौर। अपने बेटे के शादी करवा कर लोट रहे परिवार पर ओवरटेक करने की बात पर नशे में धुत युवकों ने परिवार के साथ पहले तो जमकर मारपीट की फिर दो सगे भाइयों पर इन नशेड़ियों ने चाकू से जान लेवा हमला कर दिया था। जिसमें घायल की आज एम वय अस्पताल में मौत हो गई थी । म्रतक की घटना के एक दिन पहले की उत्तर प्रदेश में कोर्ट मैरिज हुई थी
म्रतक दीपक का उत्तर प्रदेश की रहने वाली पूजा से प्रेम था। जिसको दोनों परिवार के लोगो ने अपनी रजा मंदी से शादी करवाने का निर्णय लिया। तो दीपक अपने भाई भाभी माता पिता को लेकर ललित पुर शादी करने गया था पूजा और म्रतक दीपक की कोर्ट मैरिज करवा दी गई थी और दीपक अपनी पत्नी परिवार के साथ इन्दौर लौट रहा था। इन्दौर सीमा के अंदर आते ही गाड़ी को पीछे से आरोपियों की गाड़ी से टक्कर मार दी थी म्रतक की पत्नी के साथ युवकों के साथ युवतियों ने भी मारपीट की थी अब पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी है।
No comments:
Post a Comment