Breaking

02 August 2023

इंदौर मे दिव्यांग ने की आत्महत्या पुलिस पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप


 इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनहित कार्यों को लेकर तमाम प्रशासन वा शासन द्वारा आदेशित किया गया है, लेकिन इंदौर में एक दिव्यांग शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए व्हाट्सएप पर मैसेज लिख कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

दरअसल द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में आकाश नगर में रहने वाले मोहन पिता अमन पाल उम्र 26 वर्षीय दिव्यांग द्वारा फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या का मामला सामने आया है। पूरे मामले को लेकर पुलिस का  कहना है कि सहायक उप निरीक्षक पर सस्पेंड की कार्रवाई करते हुए पूरे मामले में जांच की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक द्वारा सबसे पहले कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की थी, जहां से मृतक युवक को डीसीपी ऑफिस भेजा गया और फिर वहां से थाने पहुंचाया गया था। लेकिन थाने पर हुए दुर्व्यवहार के कारण उसने पूरे मामले में आत्महत्या करना ही कबूल किया और व्हाट्सएप पर एक मैसेज भी छोड़ा जिस पर लिखा था कि पुलिस के 2 स्टार पुलिस कर्मी द्वारा दुर्व्यवहार से वह काफी आहत है और इसी के कारण उसने आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है तो वही बताया जा रहा है कि उसके साथ शादी कराने के नाम पर हजारों रुपए की धोखाधड़ी हुई थी और इसी बात से वह आहत था और उसी कार्रवाई को लेकर वह तमाम विभागों के कार्यों में जाकर अपनी अर्जी देना चाह रहा था लेकिन कहीं पर भी उसे न्याय नहीं मिल पा रहा था फिलहाल देखना होगा कि शासन की इस कार्यप्रणाली को लेकर पुलिस अपने ही विभाग पर कितनी कार्रवाई कर पाती है।

No comments:

Post a Comment

Pages