मंडला। महाकोशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा तीसरे दिन शुक्रवार सुबह शहपुरा से आगे के लिए रवाना हुई। यात्रा का जगह-जगह युवाओं, लाडली बहनों, केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं के हितग्राहियों तथा ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस दौरान आयोजित रथ सभाओं में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह एवं पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने केंद्र व राज्य सरकारों की गरीब कल्याण योजनाएं बताते हुए आगामी चुनावों में जीत का आशीर्वाद मांगा।
बिछिया में हुआ रोड शो, रथ सभा में मांगा आशीर्वाद
जन आशीर्वाद यात्रा शुक्रवार को शहपुरा से पार्टी प्रत्याशी श्री ओमप्रकाश धुर्वे के नेतृत्व में आगे बढ़ी। बिछिया पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यहां से यात्रा एक रोड शो के रूप में आगे बढ़ी। मुख्य बाजार में स्थानीय नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री ओमप्रकाश धुर्वे का फूल मालाओं से स्वागत किया। यहां रथ सभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी श्री धुर्वे ने शिवराज सरकार के विकासोन्मुखी कार्यों सहित लाडली बहना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की चर्चा करते हुए उपस्थित जनसमुदाय से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों, लाडली बहनों, हितग्राहियों, युवाओं को आगमी चुनावों में समर्थन देने का संकल्प दिलाया।
लाडली बहनों, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
ग्राम दिहोरा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह एवं यात्रा के संयोजक सांसद श्री उदय प्रताप सिंह यात्रा में शामिल हुए। निवास विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर में लाडली बहनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से पार्टी नेताओं का स्वागत किया। रथ सभा में पार्टी नेताओं ने जनता से आशीर्वाद मांगा। मानिकपुर से पार्टी कार्यकर्ताओं की बाइक रैली यात्रा में शामिल हुई। ग्राम लधाटोला में उत्साही कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडे के साथ पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
सभी ने देखा है बंटाढार सरकार का कुशासन और भाजपा का विकासः राकेश सिंह
निवास में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री राकेश सिंह ने कहा कि हम सभी ने 2003 से पहले मध्यप्रदेश में बंटाढार सरकार का कुशासन देखा है। 2003 के बाद प्रदेश में बनी भाजपा की सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार में प्रदेश में खुशहाली और विकास की अविरल धारा लगातार प्रवाहित हो रही है। सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी ने जन आर्शीवाद यात्रा के विषय में उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी दी। पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती संपत्तिया उइके, पूर्व विधायक श्री राम प्यारे कुलस्ते ने लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, लाडली बहना योजना एवं केंद्र सरकार की उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना की चर्चा करते हुए आगामी चुनावों में विजय का अशीर्वाद मांगा। शिवराज सिंह सरकार की लाडली बहना, तीर्थयात्रा, किसान सम्मान निधि, के बारे में बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में विजय श्री का आर्शीवाद मांगा।
No comments:
Post a Comment