Breaking

21 September 2023

कांग्रेस नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है उनकी बातों के भ्रम में ना आए


  नर्मदापुरम। तेज बारिश के बीच भी भारतीय जनता पार्टी आपका आशीर्वाद लेने के लिए इसलिए आई है ताकि वेश बदलकर आने वाले कांग्रेसियों से आप सावधान रहें। कांग्रेस नेता जिनकी कथनी-करनी में अंतर है उनकी बातों के भ्रम में ना आए। अगर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार ने आपके जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है तो गरीब  कल्याण के लिए आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट दे। यह बात प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, श्री ओपीएस भदौरिया ने गुरुवार को नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर विधानसभा के माखननगर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

नीमच से प्रारंभ हुई जन आशीर्वाद यात्रा के सत्रवें दिन नर्मदापुरम जिले के नर्मदापुरम विधानसभा के पांगरकला से प्रारंभ हुई। इस दौरान यात्रा के प्रभारी श्री बंशीलाल गुर्जर, सह प्रभारी डॉ तेज बहादुर सिंह चौहान, विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल, श्री विजय अटवाल, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी श्री सचिन सक्सेना उपस्थित थें। यात्रा के माखन नगर (बाबई) पहुँचने पर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं श्री ओपीएस भदौरिया शामिल हुए। उसके उपरांत यात्रा तवापुल, बाबई, सोहागपुर, रानी पिपरिया, पिपरिया होते हुए सांडिया पहुंची। यात्रा में शामिल पार्टी नेता रथ पर सवार होकर जनता का आशीर्वाद लेते हुए जनता का आभिवादन कर रहें थे। 


No comments:

Post a Comment

Pages