Breaking

19 October 2022

कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव के रिजल्‍ट से पहले ही राहुल गांधी ने खोला राज, बोले- 'मेरा रोल क्‍या होगा ये खड़गे जी से पूछो'

 


मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में शशि थरूर (Shashi Tharoor) को मात दे दी है. अब वे कांग्रेस के नए 'बॉस' बन गए हैं. हालांकि, चुनाव के नतीजों से पहले ही राहुल गांधी ने राज खोल दिया था. उन्होंने आंध्र प्रदेश के कुलनूर में एक सवाल के जवाब में कहा, "नए अध्यक्ष तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या होगी." मल्लिकार्जुन खड़गे और अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "खड़गे जी और सोनिया जी से पूछिए."

राहुल गांधी से पत्रकारों ने एक बार फिर पूछा कि नया अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी में क्या करेगा. इस पर राहुल गांधी ने कहा, "मैं कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका पर टिप्पणी नहीं कर सकता, इस पर खड़गे जी कमेंट करेंगे. उन्होंने यह भी कहा, "जहां तक ​​मेरी भूमिका का सवाल है, मैं बहुत स्पष्ट हूं. अध्यक्ष तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या है और मुझे कहां रखना है...आपको खड़गे जी और सोनिया जी से पूछना होगा."

अध्यक्ष चुनाव में किसे मिले कितने वोट?

मल्लिकार्जुन खड़गे को कुल 9,385 वोटों में से 7,897 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को सिर्फ 1,072 वोट ही मिले. मल्लिकार्जुन खड़गे अब अंतरिम कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की जगह लेंगे, जो 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद राहुल गांधी के पद छोड़ने के बाद से इस पद पर काबिज हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages