Breaking

07 November 2022

विराट ICC क्रिकेटर ऑफ द मंथ:अक्टूबर में 205 की औसत से रन बनाए, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली






 विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने अक्टूबर के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने 5 मैच खेले हैं और 123 की औसत से 246 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 138.98 रहा है। विराट ही इस मेगा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

अक्टूबर में कोहली ने 4 टी-20 मैच खेले और 205 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी लगाई और उनका औसत 205 का रहा।

पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी
वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। इस मैच में कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी टीम इंडिया को संभाला। हार्दिक पंड्या के साथ 113 रन की पार्टनरशिप की। आखिरी ओवर में जब 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत का रास्ता दिखाया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

इस मैच में केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर महज 67 रन बनाए थे। दूसरी तरफ, अकेले विराट के बल्ले से 82 रन निकले। इससे भी ज्यादा अहम ये कि हार के मुहाने पर पहुंच चुकी टीम को वो जीत दिला गए।

No comments:

Post a Comment

Pages