उज्जैन। महाशिवरात्रि को लेकर उज्जैन में तैयारियां पूरी कर ली गई है। महाकाल लोक के त्रिवेणी संग्रहालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं को सुगमता से 50 मिनट में अधिकतम दर्शन हो सकेंगे ,2 से ढाई किलोमीटर भीड़ अधिक होने पर लगेगी लाइन इसके बावजूद सिर्फ 50 मिनट में होंगे दर्शन। इसके अलावा महाकाल लोक भीड़ को देखते हुए 2 दिन तक लोग महाकाल लोक नहीं घूम सकेंगे । क्योंकि यहां पर बैरिकेट्ड लगे होंगे। भीड़ अधिक होने के कारण ऐसा किया गया, लेकिन दर्शन फिर भी श्रद्धालुओं को सुगमता से करवाए जाएंगे। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्क राज पार्किंग स्थल रहेगा। जहां से श्रद्धालु नरसिंह घाट होते हुए चार धाम मंदिर होते हुए त्रिवेणी संग्रहालय पहुंचेंगे। यहां पर महाकाल लोक होते हुए मंदिर में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि हरी फाटक ब्रिज अंजूश्री होटल व कार्तिक मेला ग्राउंड में भी पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है। इस तरह की तैयारियां उज्जैन प्रशासन द्वारा की गई है इस बार लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि नए वर्ष पर काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे।
08 February 2023
Home
50 मिनिट में होंगे बाबा महाकाल के दर्शन
50 मिनिट में होंगे बाबा महाकाल के दर्शन
Tags
# मध्यप्रदेश
Share This
About MP24X7
मध्यप्रदेश
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
मध्यप्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment