Breaking

27 March 2023

जर्जर पानी की टंकी से भयभीत हैं लोग


 सिवनी। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार गांव गांव में पानी पहुंचाने के लिए जल आवर्धन योजना और अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से निर्माण कार्य कर रही है। इसमें पानी की टंकी का निर्माण कार्य हो रहा है पर जो टंकी पूर्व से ही जर्जर पड़ी है उन्हें डिस्मेंटल नहीं किया जा रहा।

जनपद पंचायत सिवनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीसावाड़ी ग्राम पंचायत के मुख्यालय में ही 20 वर्षों पुरानी जर्जर पानी की टंकी खड़ी हुई है। यह टंकी के आसपास निजी भूमि पर मकान बने हुए हैं। इस टंकी से रोजाना मलवा नीचे गिर रहा है। जिससे आसपास रहने वाले भय के साए में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी इतनी जर्जर हो गई है कि रोजाना मलमा गिरते रहता है। आसपास के लोगों की रातों की नींद उड़ गई है। लोगों को यह लगता है कि जब तेज हवा चल रही हो तो यह टंकी उनके मकान के ऊपर गिर जाएगी। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत और जिला प्रशासन को आवेदन निवेदन कर चुका है। इतना ही नहीं विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक को भी ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया है। ग्रामीणों की मांग है कि उक्त जर्जर टंकी को डिस्मेंटल कर गिराया जाए जिससे आने वाले समय में जो खतरे की आशंका मन में पल रही है उस से निजात मिल सके।

No comments:

Post a Comment

Pages