Breaking

21 April 2023

बांस से बने पुल के टूटने से 6 बच्चे नदी में गिरे ,5 बच्चे को बचाया गया एक लापता


 सोनभद्र। सोनभद्र  जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के कुड़ारी सोन नदी पर अवैध रूप से बने लकड़ी के पीपा पुल के टूटने से 06 युवक नदी में गिरे 5 युवको को स्थानीय लोगों ने बचाया, जबकि एक युवक  की डूबने से मौत हो गयी।  वही घटना के घण्टो बाद तक कोई जिम्मेदार अधिकारियों के ना पहुँचने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।

 जानकारी के अनुसार जुगैल थाना क्षेत्र के कुंडवासिनी देवी का दर्शन करने अलग अलग बाइक पर सवार छह युवक पहुँचे थे। इस दौरान सभी मंदिर के समीप सोन नदी में स्नान करने चले गए थे। वहाँ अवैध रूप से बने लकड़ी व पीपा पुल पर चढ़कर बीच नदी में स्नान करने के लिए सभी युवको ने छलांग लगाई तभी लकड़ी का बना पुल टूट गया जिससे वो सभी नदी में गिर गए। चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने पांच युवकों को बचा लिया पर एक युवक रिशु पाण्डेय पुत्र संतोष देव पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी तरवां राबर्ट्सगंज गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है। वही स्थानीय लोगों ने जुगैल पुलिस को
इसकी सूचना दी पर लगभग 5 घण्टे तक पुलिस का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुँचा जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है।


No comments:

Post a Comment

Pages