खास बात यह है कि भाजपा के जो सांसद संगठन के पदाधिकारी हैं। उन्हें भी एक महीने तक अपने क्षेत्र में डेरा डालना होगा। सभी केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसदो को भी अनिवार्य रूप से सब कुछ छोड़कर क्षेत्र में जनता के बीच जाना होगा। सांसदों को एक महीने तक जनता के बीच भेजने के कार्यक्रम पर मंथन हो चुका है। मई के शुरूआत में विस्तृत होगी। कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।
शर्मा भी एक महीने क्षेत्र में रहेंगे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो में एक महीने तक जनता के बीच रहेंगे। सूत्र बताते हैं कि भाजपा अध्यक्ष क्षेत्र में जनता के बीच जाने के लिए मोटरसाइकिल से चलने की योजना बना रहे हैं। जिससे गांवों में और जनता के बीच पहुंचना आसान हो।
सांसदों के जनता के बीच जाने के पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग का जिम्मा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया है। साथ ही पीएमओ भी सतत निगरानी करेगा। कोई भी सांसद लाइव लोकेशन में गड़बड़ी नहीं कर पाएगा । नमो एप पर लाइव लोकशन के साथ ही कार्यक्रम की फोटो अपलोड होती है। जनता के बीच जाकर सांसदों को मोदी सरकार की योजनाओं के अलावा क्या-क्या करना है। इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही सांसदों को दी जाएगी। हालांकि भाजपा सांसद केंद्र सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों के बीच जाएंगे। जिसमें किसान, पीएम गरीब कल्याण, महिला, उद्यमी भी शामिल हैं। इसके अलावा गांवों के बीच एक आयोजन होगा। जिसमें ग्रामीण जुटेंगे।
No comments:
Post a Comment