दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के वंशीपुरा निवासी 21 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत की है कि उसकी शादी वर्ष 2021 में भोपाल निवासी व्यवसायी से हुई थी। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसकी सास को पैरालाइसिस की बीमारी है और वह चलने फिरने में असमर्थ है। शादी के तीन माह तक तो सब ठीक रहा। लेकिन उसके बाद उसके ससुर उससे गलत हरकत करने लगा। एक दिन जब उसके पति अपनी शॉप पर था और सास सो गई तो ससुर उसके कमरे में आया और उसके साथ जान से मारने की धमकी देकर गलत काम किया। बदनामी और शर्म के कारण किसी से शिकायत नहीं की। वह चुप रही तो ससुर उसका शोषण करने लगा। महिला ने हिम्मत कर इसकी शिकायत चचिया ससुर से की। उसने भी बदनाम करने की धमकी देकर उसका शोषण किया। इसके बाद यह सिलसिला
उसके साथ चलने लगा और आरोपी उसके साथ गैंगरेप करने लगे। काफी डिप्रेशन में आने के बाद पीड़िता ने पति से शिकायत की तो पति ने उसकी मारपीट कर दी। घटना से घबराई पीड़िता किसी तरह वहां से भाग कर अपने मायके आई और थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। वही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ससुर, चाचिया ससुर और पति के खिलाफ जीरो पर कायमी कर केस डायरी भोपाल रवाना कर दी है।
08 April 2023

Home
ससुर ने ही बनाया हवस का शिकार
ससुर ने ही बनाया हवस का शिकार
Tags
# क्राइम
Share This

About ranga-billa.com
क्राइम
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
क्राइम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment