Breaking

09 May 2023

लेपा हत्याकांड़ : गोलियां चलाने वाले दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर में पकड़ा


मुरैना।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लेपा कांड के तीस तीस हजार के दो ईनामी आरोपितों को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपितों ने पुलिस पर गोली चलाई और पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। इसमें एक आरोपित पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटनाक्रम के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि लेपा गांव में 5 मई को खूनी खेल खेलने वाले के आरोपित उसैद घाट के पास छिपे हुए है। पुलिस ने सूचना के बाद क्षेत्र की घेराबंदी की और आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे आरोपितों को पुलिस के आने की आहट लग गई और उन्हाेंने भागते हुए फायर करना शुरू कर दिया। पुलसि ने भी जवाब में फायरिंग कर दी। इस दौरान एक आरोपित को गोली लग गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए आरोपित भूपेंद्र व अजीत है। पुलिस ने घायल आरोपित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही दूसरे आरोपित से पूछताछ करना शुरू कर दिया है। जिससे अन्य आरोपितों के बारे में पता चल सके। पुलिस ने आरोपितों के पास से 315 बोर की माउजर राइफल जप्त की है। विदित रहे कि पुलिस थाना सिहौनिया अन्तर्गत ग्राम लेपा में दिनांक 05 मई 023 को घटित हुए जघन्य हत्याकाण्ड के आरोपीण के विरुद्ध दर्ज हुए अपराध कमांक 70/023 धारा 302, 307, 323, 294, 147, 148, 149, 506 भादवि में अभी तक दिनांक 05 मई 023 को 02 आरोपी श्रीमती रज्जो देवी एवं धीर सिंह तोमर, दिनांक 06 मई 023 को आरोपिया श्रीमती पुष्पा देवी, दिनांक 08 मई 023 को आरोपी सोनू तोमर को जिला सीकर (राजस्थान) से गिरफतार किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक महोदय चम्बल जोन के द्वारा घटना में फरार चल रहे आरोपीगणों पर ईनाम की राशि बढ़ाकर तीस-तीस हजार रूपये भी कर दी गई थी।


यूपी जाने की फिराक में थे

  दिनांक 08-09 मई 023 की दरम्यानी रात्रि में पुलिस थाना प्रभारी महुआ को मुखबिर सूचना मिली कि लेपा हत्याकाण्ड के उक्त दोनो मुख्य अभियुक्तों अजीत एवं भूपेन्द्र दोनो आरोपी हथियार सहित चम्बल नदी के उसैथघाट तरफ से रात्रि में नदी पार कर उत्तरप्रदेश तरफ जाने की फिराक में है, उक्त सूचना पर थाना कोतवाली, दिमनी सिहौनिया, रामपुर, देवगढ़, महुआ के संयुक्त पुलिस बल के द्वारा मुखबिर सूचना पर प्रातः तडके उसैदघाट चम्बल नदी से घेराबन्दी कर घटना के मुख्य आरोपियों अजीत उर्फ छोटू पुत्र स्व. वीरभान सिंह तोमर को घटना में प्रयुक्त 315 बोर माउजर बन्दूक सहित एवं भूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व. सोवरन सिंह तोमर निवासी ग्राम लेपा को पकड़ा गया है। आरोपी छोटू उर्फ अजीत के द्वारा उसे पकड़ने के दौरान पुलिस पार्टी पर बन्दूक से फायर भी किये गये, जिससे आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा जबावी फायर में उसके बांये पैर की पिडली में एक गोली लगने से घायल हुआ जिसे उपचार हेतु तत्काल मौके से पुलिस वाहन में बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अम्बाह लाकर इलाज कराया गया जिसका वर्तमान में जिला अस्पताल मुरैना मे उपचार किया जा रहा है। उसके साथी आरोपी भूपेन्द्र सिंह की अपराध में गिरफ्तारी कर उससे आगे की विवेचना में पूछताछ की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Pages