रामघाट पर सुबह स्नान कर रहे श्रद्धालु विदिशा निवासी निखिल और कपिल सोलंकी गहरे पानी में जाने के कारण वह डूबने लगे। इस पर तत्काल होमगार्ड सैनिक कृष्णपालसिंह और ईश्वर चौधरी ने कूदकर उन्हें पानी से निकाला तथा उनकी जान बचाई।
इसी प्रकार ग्राम पिपल्या निवासी 18 वर्षीय हेमलता मेवाड़ा, तराना निवासी कु.वर्षा, इन्दौर निवासी राजेश त्रिपाठी, पूनम पति पुष्पेंद्र को होमगार्ड जवानों ने डूबने से बचाया। रामघाट पर आरती स्थल पर तीन बालकों को भी सैनिक राजेन्द्र डाबी और एसडीईआरएफ के जवानों ने डूबने से बचाया। इसके लिये जिला सैनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा जवानों को प्रशंसित किया गया। साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया गया और पूर्ण लगन और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ अग्रिम ड्यूटी सम्पादित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
No comments:
Post a Comment