Breaking

08 August 2023

फिर खुले में गेहूं बेचेगी सरकार


 भोपाल। भारत सरकार द्वारा  के जून के महीने में खुला बाज़ार बिक्री योजना (घरेलू) को फिर से लागू किया गया। जिसकी पहली ई-नीलामी पीछले महिने की 28 तारीख को आयोजित की गई थी, और एफसीआई मध्य प्रदेश क्षेत्र द्वारा नियमित रूप से साप्ताहिक आधार पर आयोजित की जा रही है। 


अगली ई नीलामी दिनांक 09.08.2023 को आयोजित होने वाली है। इस भावी ई-नीलामी के अंतर्गत सम्पूर्ण मध्य प्रदेश राज्य से लगभग 4514 मेट्रिक टन गेहूँ के स्टॉक को बिक्री ऑफर किया गया है। इस योजना के तहत बिक्री को बाज़ार में गेंहूँ..आटे की कीमतों / के स्थिरीकरण कार्यान्वित किया जा रहा है....आगामी नीलामी में केवल प्रोसेसर/आटा मिलर्स गेहूं उत्पादों के निर्माता गेहूं के अंतिम उपयोगकर्ता को अनुमति दी जाएगी तथा सफल बोलीदाताओं को एफसीआई से प्राप्त गेंहू के उठाव की अंतिम तिथि से 30 दिनों के भीतर गेहूं उत्पादों को बाजार में जारी करने का वचन देना होगा। इस योजना के अंतर्गत, पूर्ण मध्य प्रदेश क्षेत्र में ई-नीलामी के द्वारा सभी फसल वर्ष के एफएक्यू  गेंहूँ को रु. 2150 प्रति क्विंटल एवं सभी फसल वर्ष के यूआरएस गेहूं को रु. 2125 प्रति क्विंटल की दर पर गेंहूँ को बेचा जाएगा। महाप्रबंधक (क्षेत्र), भारतीय खाद्य निगम, मध्य प्रदेश द्वारा यह बताया गया कि, मध्य प्रदेश क्षेत्र द्वारा उपरोक्त समयावधि के दौरान प्रत्येक सप्ताह गेहूँ की नीलामी की जाएगी, जिस केंद्रीय पूल के अंतर्गत पर्याप्त मात्रा में अतिशेष गेहूं उपलब्ध है। 


No comments:

Post a Comment

Pages