Breaking

05 September 2023

रथ के माध्यम से दिखाएंगे प्रदेश का विकास


 भोपाल।
चुनावी साल में अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने और जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए 42 विकास रथों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम निवास के बाहर आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 प्रदेश भर में ऐसे 127 रथ भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे। इस रथों पर एलईएडी के माध्यम से जागरूकता से संबंधित फिल्मों को दिखाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रही है। आज भी दो यात्राएँ मंडला और श्योपुर से रवाना होनी है, इन यात्राओं को प्रारम्भ अमित शाह करेंगे। जिस मध्‍यप्रदेश को कांग्रेस ने तबाह और बर्बाद कर दिया था, यह बताते हुए मुझे खुशी है कि उस प्रदेश को हमने देश के 5 विकसित एवं अग्रणी राज्‍यों में शामिल किया है। हमारी उपलब्धियां अनेक हैं, लेकिन हम जनता के बीच जा रहे है तो जनता को ये भी बताए कि विकास और जनता के कल्याण के लिए हमने कौन-कौन से काम किये है... यह बताने के लिए हमारे विकास रथ तैयार है इन रथों के माध्यम से रिपोर्ट कार्ड और जनता के विकास के काम जनता को बताए जाएंगे। ये साहस भारतीय जनता पार्टी में ही है कि हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.. हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यस्था की प्रगति, मध्यप्रदेश में निवेश के लिए काम किया है। 14 तारीख को प्रधानमंत्री बीना आ रहे है.. बीना स्थित रिफाइनरी में 50000 करोड़ से पेट्रोकेमिकल हब के विस्तारीकरण के कार्य को हरी झंडी दिखाएंगे। मध्यप्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ का निवेश ओर होने वाला है, इससे 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्‍यप्रदेश का विकास और जनता का कल्‍याण किया है। हमारी ड्यूटी है कि चुनाव के पहले हम अपना रिपोर्ट कॉर्ड जनता के सामने लाएं और इसके लिए ही हमारे विकास रथ जनता के बीच आ रहे हैं...जनता से यही प्रार्थना है कि हमने आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है और मुझे विश्‍वास है कि आपका अशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को जरूर मिलेगा।


No comments:

Post a Comment

Pages