जोबट। कांग्रेस की जब प्रदेश सरकार थी तो मुख्यमंत्री रहें कमलनाथ विकास के नाम पर खाली खजाने की बात करते थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास के लिए खजाने के द्वार खोल दिए, कांग्रेस ने बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन योजना तक बंद कर दी थी भाजपा सरकार ने फिर से इस योजना को शुरू किया। कांग्रेस में शून्य की सरकार होती है जबकि भाजपा पुण्य की सरकार है। यह बात केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को जोबट और झाबुआ में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जन सभा को संबोधित करते हुए कहीं। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने जोबट, अम्बुआ, राणापुर और झाबुआ में रथ सभा और जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की।
खंडवा से शुरू हुई आशीर्वाद यात्रा ने जोबट विधानसभा के खंडाला में प्रवेश की। यात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शामिल होकर ग्रामीणों का आशीर्वाद लिया और सभाओं में जनता से भारतीय जनता पार्टी को जितानें की अपील की। श्री सिंधिया ने सबसे पहले मुख्य चौराहे पर शहीद चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद रथ पर सवार होकर नागरिकों का अभिवादन किया और आशीर्वाद मांगा। रास्ते पर सिंधिया का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया कई जगह पर आतिशबाजी भी हुई। उनके साथ मंत्री तुलसीराम सिलावट, यात्रा प्रभारी, सांसद श्री शंकर लालवानी, सह प्रभरी आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, राज्यसभा सदस्य और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुमेर सिंह सोलंकी, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर आदि नेतागण मौजूद थे। यात्रा मार्ग के दौरान ग्रामीण पुष्पवर्षा कर स्वागत कर रहें थे। बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता दो पहिया वाहनों पर वाहन रैली के रूप में आगे आगे चल रहे थे।
नर्मदा लिंक योजना से शिवराज सरकार ने इस क्षेत्र के लोगों का सपना पूरा किया
जोबट के आम्बुआ में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आदिवासी समाज इस देश की पहचान है, आदिवासी देश का रत्न है जिसे भाजपा ने संभाला और सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आदिवासी समाज को विश्व में पहचान दी है इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने आदिवासी समाज के लिए पृथक से योजना बनाई। उन्होंने कहा कि नर्मदा लिंक योजना इस क्षेत्र के लोगों का सपना था जिसे मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी की सरकार ने पूरा किया है।
60 साल सत्ता में रही कांग्रेस ने कभी आदिवासियों का सम्मान नहीं किया
श्री सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्य प्रदेश को एक बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया, जबकि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में सिर्फ अपनी जेब ही भरी है। 2003 से पहले आदिवासी अंचल के इस क्षेत्र में पगडंडिया हुआ करती थी लेकिन सुदूर अंचलों में भी अब पक्की सड़के हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का जो सम्मान भाजपा की मोदी सरकार ने किया है, वह 60 साल सत्ता में रही कांग्रेस सरकार ने कभी नहीं किया। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस का जनता से कोई नाता नहीं है। कांग्रेस के नेता सिर्फ चुनावों में ही दिखाई देते है, चुनाव आते ही ये प्रवासी नेता जनता के बीच रहते है और चुनाव के बाद कांग्रेस के कई चेहरे कहीं दिखाई नहीं देंगे।
No comments:
Post a Comment