Breaking

05 November 2023

हुजुर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में एफ़आईआर दर्ज


भोपाल। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम हुजुर श्री आशुतोष शर्मा  द्वारा बैरागढ़ क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया इस दौरान उनके साथ हुजूर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक श्री तलत परवेज भी साथ रहे निरीक्षण के दौरान नवयुवक सभा स्कूल बैरागढ़ में  बूथ क्र. 60, 61, 62, 63 एवं 64 का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु रिटर्निंग अधिकारी, हुजूर को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल कैम्पस के अंदर हॉल में अनाधिकृत रूप से 25 से 30 लोग उपस्थित थे एवं उनके पास वहां उपस्थित होने की कोई वैधानिक अनुमति न होना एवं ऐसी गतिविधि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। अतः उक्त प्रकरण पर निर्वाचन नियमों के अनुरूप  आवश्यक कार्यवाही करने आरओ हुजूर द्वारा थाना प्रभारी, थाना, बैरागढ़ को नवयुवक सभा स्कूल में बिना अनुमति के एकत्रित/मीटिंग आयोजित करने के संबंध में कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया। उक्त पत्र के पालन में थाना प्रभारी द्वारा नवयुवक सभा स्कूल के सह सचिव श्री दिनेश वाधवानी, श्री कैलाश साधवानी, श्री सूरज यादव (अध्यक्ष ऑटो यूनियन संघ), श्री भूपेन्द्र गुर्जर (विहिप) एवं 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर.) दर्ज की। प्रेक्षक श्री परवेज द्वारा आरओ हुजूर को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र का सघन निरीक्षण अपनी टीम के द्वारा कराया जाना सुनिश्चित करें एवं पुनः उक्त प्रकार की परिस्थिति निर्मित होने पर तत्काल नियमानुसार आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की कार्यवाही करें।


एसडीएम हुजुर श्री आशुतोष शर्मा ने ने सभी राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों से अपील की है कि आचार संहिता का पालन करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी

No comments:

Post a Comment

Pages